झांसी, नवम्बर 7 -- झांसी। शुक्रवार को झांसी में एक होटल में सहस्त्रबाहु सेवा समिति के बैनर तले जगमोहन राय की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे व कोषाध्यक्ष विनय शिवहरे का सम्मान किया गया। नए पदाधिकारियों को हार फूल पहनाए गए। समिति की ओर से शॉल, श्रीफल व मेमोन्टो दिया गया। प्रमोद शिवहरे ने कहा कि समाज के व्यक्ति को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्हें निराश नहीं किया जाएगा। विनय शिवहरे ने कहा कि कलचुरि समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जाएगा। इस दौरान रामबाबू महाजन, विनोद राय, चतुर्भुज महाजन, बब्लू राय, संतोष राय, राजकुमार राय, गिरजा शंकर राय, राजेश राय बरुआसागर,कृष्ण बिहारी ओम हरे, भारत राय, राम राय,सचिन राय सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...