नैनीताल, मार्च 20 -- भवाली। नवनिर्वाचित जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष भगवत प्रसाद का गुरुवार को व्यापारियों ने स्वागत किया। इस दौरान देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सह संयोजक हितेश साह के नेतृत्व में व्यापारियों ने उन्हें बधाई भी दी। रामगढ़ रोड स्थित कार्यालय में प्रदेश सह संयोजक साह ने कहा कि भगवत प्रसाद एक प्रखर अधिवक्ता हैं। सामाजिक कार्यों में उनकी रुचि ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके नेतृत्व में अधिवक्ताओं के लिए और अधिक कल्याणकारी कार्य होंगे। यहं नितिन पनौरा, राहुल आर्या, योगेश सुयाल, सूरज प्रकाश, प्रदीप प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...