कोटद्वार, नवम्बर 7 -- नगर निगम के अंतर्गत जौनपुर स्थित हैप्पी होम स्कूल में गुरुवार को दोपहर बाद आयोजित अलंकरण समारोह में नवनिर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों को पदभार ग्रहण कराने के साथ उन्हें दायित्व सौंपे गए। स्कूल प्रांगण में आयोजित समारोह का निदेशिका उषा सिंह की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ। छात्र परिषद में अमीषा राज स्कूल कैप्टन चुनी गईं। मनीष शर्मा हेड ब्वॉय और हिमानी हेड गर्ल बनीं। मयंक नौडियाल स्पोर्ट्स कैप्टन, मांडवी कल्चरल हेड, इशिता मित्तल कल्चरल सचिव व समीक्षा अनुशासन हेड चुनी गई। वहीं ब्लू हाउस से प्रियांशु रावत व प्रियांशी नेगी, रेड हाउस से गौरव खेतवाल व गार्गी रावत, ग्रीन हाउस से मयंक रावत व सृष्टि कुकरेती, येलो हाउस से तनिष्क व श्रेया ठाकुर हाउस कैप्टन बने। स्कूल प्रीफेक्ट्स के रूप में ब्लू हाउस से खुशी, शुमाइला, तमसी अब्बासी, ...