नैनीताल, अक्टूबर 13 -- नैनीताल। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत नव निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए पांच दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड भीमताल में शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. बिष्ट ने कहा कि क्षेत्र पंचायत के विकास में सदस्यों की भूमिका महत्वपूर्ण है और सभी को मिलकर अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय होना होगा। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर पीके शर्मा ने पंचायती राज अधिनियम, क्षेत्र पंचायत के अधिकार एवं कर्तव्य तथा समितियों के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी असलम अली ने पंचायती राज व्यवस्था और 73वें संविधान संशोधन की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी सहायक विका...