रुडकी, जनवरी 27 -- नगर पंचायत जबरेड़ा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरण चौधरी ने सोमवार को कस्बे में लोगों का धन्यवाद अर्पित किया। उन्होंने परिजनों सहित मंदिरों में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद भी लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष किरण चौधरी तथा उनके पति पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कस्बे के शिव मंदिर, महात्मा ज्योतिबा राव फुले, सावित्रीबाई फुले मंदिर, मां काली, रविदास मंदिर, भूमिया खेड़ा आदि पर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने कस्बा वासियों का धन्यवाद अर्पित किया जहां लोगों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकता गिनाई और कहा कि कस्बे वासियों द्वारा दिया गया सहयोग बेकार नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कस्बे की सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ करने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि वह कस्बे की सभी समस्याओं से भल...