सिमडेगा, जून 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर थाना के बगल स्थित हनुमान वाटिका में नवनिर्मित शिव शक्ति मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रविवार से शुरु होगा। पांच दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। आयोजन समिति के कौशल राज सिंह देव और रामनिवास ने बताया कि रविवार की सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी और उसके बाद कुंभ भराई कार्यक्रम होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को मंडप प्रवेश, बेदी पूजन, देवाधिदेव आवाह्रन स्थापन पूजन होगा। उन्होंने बताया कि पूजन कार्यक्रम का समापन गुरुवार को यज्ञ हवन की पुर्णाहुति और महाभंडारे के साथ होगा। कार्यक्रम में सभी सरना सनातनियों को आमंत्रित किया गया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...