छपरा, दिसम्बर 5 -- दो साल पहले शुरू हुआ था निर्माण, 41.50 लाख की लागत छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला स्कूल परिसर में नवनिर्मित शिक्षा भवन अब आकर्षक स्वरूप में तैयार हो चुका है। बिहार स्टेट एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, पटना द्वारा 41 लाख 50 हजार 204 रुपये की लागत से बनाए गए इस चार मंजिला भवन को अब शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यालयों के लिए उपयोग में लाया जाएगा। दो वर्ष पूर्व इसका शिलान्यास किया गया था। अब भवन पूरी तरह तैयार है और रंग-रोगन के बाद इसकी सुंदरता परिसर में अलग ही छाप छोड़ रही है। सबसे पहले क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीई) का कार्यालय नए भवन की तीसरी मंजिल में स्थानांतरित किया जाएगा। पुराने कार्यालय से फाइलें और कार्यालय सामग्री मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि खरमास के पूर्व तक कार्या...