बदायूं, मई 4 -- मिशन शक्ति योजना तथा महिला एवं कल्याण विभाग की ओर से संचालित अम्ब्रेला योजना के तहत संचालित वन स्टाप सेंटर वर्तमान में जिला महिला अस्पताल में संचालित है। महिला अस्पताल की बिल्डिंग में संचालित हुए करीब आठ वर्ष हो गए हैं। अब वन स्टाप सेंटर को खुद की बिल्डिंग मिलने जा रही है। जिला पुरुष अस्पताल में आयुष अस्पताल के सामने वन स्टाप सेंटर की नव निर्मित बिल्डिंग तैयार है। सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि इसका उद्घाटन आज केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...