बगहा, सितम्बर 15 -- नरकटियांगज। हिन्दुस्तान संवाददाता नरकटियागंज जंक्शन के प्लेटफार्म पांच समेत उत्तर दिशा से जंक्शन पर प्रवेश करने के लिए रैंप की सुविधा बहाल हो गई है। इससे दिव्यांगों समेत बुजुर्गों व अन्य रेल यात्रियों को काफी राहत मिली है। गौरतलब है कि नरकटियागंज जंक्शन के उत्तरी भाग में प्लेटफॉर्म नंबर पांच के साथ साथ जंक्शन के प्रवेश द्वार का निर्माण किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म पर पहुंचने में इस रैंप का महत्वपूर्ण योगदान होगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि पिछले करीब एक वर्ष से रैंप का निर्माण किया जा रहा था। वर्तमान में नरकटियागंज जंक्शन पर कुल चार प्लेटफार्म हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...