मऊ, दिसम्बर 24 -- मऊ , संवाददाता। सदर तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्मित भवन का उद्घाटन घोसी लोकसभा के पूर्व सांसद अतुल राय ने मंगलवार को फीता काटकर किया। इस दौरान पूर्व सांसद अतुल राय ने कहा कि सांसद निधि से निर्मित सदर तहसील बार के नए भवन से अधिवक्ताओं को काफी सुविधाएं मिलेगी। पूर्व सांसद अतुल राय ने कहा कि अधिवक्ता समाज की मजबूत रीढ़ होते हैं, इसलिए अधिवक्ताओं के हितों का संरक्षण बहुत ही आवश्यक है। पूर्व सांसद ने कहा कि सदर तहसील में दूर-दूर से वादकारी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं इस भवन की उपलब्धता होने से अधिवक्ताओं के साथ वादकारियों को भी काफी सहुलियत मिलेगी। इस अवसर पर एडवोकेट अतुल राय, सुशील राय, तेज बहादुर सिंह, अजीत श्रीवास्तव, बद्रीनाथ सिंह, शिवनरायन राय, हरेन्द्र यादव, बालमुकुन्द सिंह, सुबाष सिंह, अवधेश वर्मा आदि अधिवक्ता उपस्थि...