सिमडेगा, जून 26 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। संगठन सृजन बर्ष 2025 अभियान के तहत बुधवार को कांग्रेस कार्यालय में प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष तुलसी पारंगत खलखो ने की। बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की ने कहा कि कार्यकताओं संगठन को पंचायत से लेकर बुथ स्तर तक मजबूत करें। कार्यकता एकजुट होकर जमीनी स्तर पर सक्रिय रहना होगा। जिला प्रवक्ता रंधीर रंजन ने कहा कि कांग्रेस की विचार धारा को जनता के बीच ले जाकर संगठन मजबूत करें। मौके पर नव नियुक्त कांग्रेस कमिटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया और उन्हें बधाई दी गई। नव नियुक्त पदधारियों में उपाध्यक्ष सुमीरा लकड़ा, जॉनसन बेक, महासचिव थोमस तिर्की, संगीता किस्पोटा, अजलम अंसारी, जेम्स तिर्की, अशोक राम, सुभाष गुप्ता, अयुब अंसारी, एनोस राजू तिर्की आदि...