पूर्णिया, जुलाई 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नव नियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पुलिस लाइन में शुरू कार्यक्रम के पहले दिन एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रशिक्षु सिपाहियों के साथ प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण बिंन्दुओं पर चर्चा की। साथ ही बतौर पुलिस कर्मी समाज में उनके योगदान को लेकर कर्तव्य बोध कराया। उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस के अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया। एएसपी आलोक रंजन ने बताया कि नव नियुक्त सिपाहियों को नौ महीने तक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...