सहरसा, जुलाई 24 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।पुलिस केंद्र में नव नियुक्त सिपाहियों के बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।नव नियुक्त 305 महिला व पुलिस सिपाहियों को नौ महीने तक बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षु सिपाही चेस्ट नंबर लगाकर ग्राउंड में मौजूद रहेंगे ।नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को पुलिस सेवा की बुनियादी समझ, कानून व्यवस्था, आचरण, अनुशासन, सामुदायिक पुलिसिंग, तकनीकी दक्षता जैसे विषयों पर प्रभावी प्रशिक्षण मिलेगा। सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान निष्ठा, अनुशासन, सेवा भाव, लगन व ईमानदारी से सीखने और कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित किया गया। सिपाही को प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी जाती हैं। जो उन्हें अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से करने में मदद क...