रांची, दिसम्बर 23 -- अड़की, प्रतिनिधि। अड़की प्रखंड के पुरनानगर पंचायत अंतर्गत स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेड़ा पाड़ा में नव नियुक्त शिक्षक करम सिंह मुंडा के आगमन व योगदान पर गांव में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ ग्रामीणों ने शिक्षक का गर्मजोशी से स्वागत किया। ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शिक्षक को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि अब तक इस विद्यालय में केवल एक ही शिक्षक के भरोसे बच्चों की पढ़ाई चल रही थी। ऐसे में नए शिक्षक की नियुक्ति से ग्रामीणों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि नव नियुक्त शिक्षक का योगदान गांव के बच्चों के शैक्षणिक भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने अपेक्षा जताई कि शिक्षक अपने दायित्वों का ईमान...