पलामू, नवम्बर 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) के पैथोलॉजी में नव नियुक्त शिक्षकों ने सीबीसी जांच के नाम पर पैसे लिए जाने की शिकायत की। अस्पताल में इसके लिए शिक्षकों ने हंगामा भी किया। शिक्षकों के अनुसार नियुक्ति प्रमाणपत्र के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिए उन्हें जांच कराना था। सीबीसी जांच के लिए उससे पैथोलॉजी विभाग में प्रति शिक्षक 300 रुपए लिया गया है। शिक्षकों ने सामूहिक रूप से बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जांच रिपोर्ट देने में 5 घंटे की देरी की जा रही थी। बगल के कमरे में ले जाकर सभी से पैसा लिया गया। एमआरएमसीएच प्राचार्य डॉ पीएन महतो ने बताया कि पैसा लेना सरासर गलत है। मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी। मामले की जांच कर पैथोलॉजी से संबंधित व्यक्ति पर कारवाई की जाएगी। एमआरएमसीएच अधीक्षक डॉ अजय...