नैनीताल, मार्च 5 -- नैनीताल। नितिन कार्की को भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर तल्लीताल धर्मशाला से एक बाइक रैली निकाली गई, जो मल्लीताल पंत पार्क होते हुए नैनीताल क्लब में संपन्न हुई। रैली के समापन के बाद नैनीताल क्लब में उनका स्वागत किया गया। नितिन ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन ने जो भरोसा उन पर जताया है, उसे कायम रखेंगे। यहां भाजपा के प्रदेश कार्यालय महामंत्री कौस्तुभानंद जोशी, विधायक सरिता आर्य, मनोज जोशी, आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, हरीश राणा, विक्रम रावत, मोहित रौतेला, शांति मेहरा, शुभम आर्य, आरती बिष्ट, राधा खोलिया, सोनू साह, ज्योति गोस्वामी, गजाला कमाल, नवीन जोशी, भानु पंत, कमलेश, अरविंद पडियार, रीना मेहरा, भगवत रावत, देवेंद्र नेगी, नीरू बुधलाकोटी,...