भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर । शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिला शिक्षा कार्यालय को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को विद्यालय का संपूर्ण प्रभार हस्तगत करें। जारी पत्र के अनुसार बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियमावली 2021 के तहत प्रधानाध्यापकों को प्रभार प्राप्त नहीं होने की सूचना कई जिलों से मिल रही है। पूर्व से मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक जो उत्क्रमण के पश्चात उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में कार्य कर रहे थे, उनके द्वारा प्रभार नहीं दिया जा रहा है। जबकि मध्य विद्यालय से उत्क्रमित हुए माध्यमिक विद्यालय का यूडायस कोड अलग-अलग हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...