किशनगंज, जून 21 -- किशनगंज। एसपी सागर कुमार के निर्देशन में नव नियुक्त बिहार पुलिस के कर्मियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ये सिपाही स्तर के पुलिसकर्मी है। प्रशिक्षण गुरुवार से पुलिस लाइन में शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य नए पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति सजग बनाना, कानून व्यवस्था की समझ विकसित करना और अनुशासन व कार्यकुशलता का भाव पैदा करना है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने नव नियुक्त जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस सेवा एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसमें ईमानदारी, संवेदनशीलता और सतर्कता आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...