सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। नव-नियुक्त पीजीटी गणित एवं विज्ञान के सहायक आचार्यों एवं लैब सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जिले के कुल सात नव-नियुक्त पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। जिनमें से 05 शिक्षकों को रांची में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी क्रम में डीसी कंचन सिंह एवं डीडीसी दीपांकर चौधरी ने जिले की शिक्षिका अपर्णा कुमारी एवं शिक्षक विवेक जैक्सन बिलुंग को नियुक्ति पत्र दिया। साथ ही दोनों शिक्षक को बधाई एवं शुभकामना दी। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक राम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...