मऊ, सितम्बर 8 -- मऊ। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग उत्तर प्रदेश में नवनियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान एवं विशिष्ट अतिथि सीडीओ प्रशांत नागर ने जनपद के नवनियुक्त दो अनुदेशकों अनिता कुशवाहा अनुदेशक इलेक्ट्रीशियन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सहादतपुरा और पल्लवी महाजन अनुदेशक आईटी लैब राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मुहम्मदाबाद गोहना को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। विधायक रामविलास चौहान ने नव नियुक्त अनुदेशकों से कहा कि जो भी दायित्व आपको मिला है उसका ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक पालन करें। बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करते हुए संस्था में ल...