उत्तरकाशी, जून 21 -- आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्राथमिकता उत्तरकाशी, संवाददाता। उत्तरकाशी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्य ने गत शुक्रवार देर सांय को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। प्रशांत कुमार आर्य जनपद के 25 वे जिलाधिकारी हैं। इससे पूर्व वह उत्तराकशी के जिले के सीडीओ पद पर रह चुके हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनियुक्त जिलाअधिकारी ने अपनी प्राथमिकताएं साझा करते हुए कहा कि गतिमान चारधाम यात्रा को सुगम, सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित रखना तथा आगामी मानसून सीजन में आपदा प्रबंधन के समुचित प्रबंध सुनिश्चित कराने के साथ ही पंचायत चुनावों को व्यवस्थित , निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि जिले में चल रही विकास परियोजनाओं को गति देने, जन-कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन ...