रांची, जुलाई 21 -- रांची। विशेष संवाददाता हिमाचल प्रदेश के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को रांची आ रहे हैं। उनका विमान रांची एयरपोर्ट पर सुबह 11.55 बजे पहुंचेगा। जस्टिस तरलोक सिंह चौहान 23 जुलाई को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेंगे। जस्टिस चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में हिमाचल प्रदेश व अन्य जगहों से उनके रिश्तेदार, नजदीकी व जज भी आ रहे हैं। इनकी संख्या लगभग 60 है, जिन्हें राज्य सरकार ने स्टेट गेस्ट घोषित किया है। उन्हें होटल रेडिशन ब्लू, बीएनआर व अन्य होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गयी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...