पलामू, सितम्बर 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से मंगलवार को नव नियुक्त सहायक आचार्यो का प्रशिक्षण मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल) के प्रशाल में पांच दिनी गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ हुई। इस प्रशिक्षण में गणित और विज्ञान के नव नियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण का उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार, सेवानिवृत शिक्षक श्याम देव महतो, डॉ विनोद शुक्ला, नंदकिशोर कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। प्रशिक्षण में पहले दिन 80 सहायक आचार्यो में 69 सहायक आचार्य शामिल हुए। सहायक आचार्यो को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण में जो भी सीखेंगे,उसे व्यहारिक रूप से स्कूल में उतारना है। उन्होंने नव नियुक्त शिक्षकों को चयन होने पर बधाई भी दी। पहल...