पलामू, अप्रैल 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को नव नियुक्त प्रखंड अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस दौरान पलामू के सभी प्रखंडों में संगठन कार्यों की समीक्षा भी की गई। साथ पार्टी की ओर से दिए गए टास्क को हर हाल में पूरा करने पर बल दिया गया। पलामू परिसदन में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने कहा कि जिला में पार्टी ने जिनको जो जिम्मेदारी दिया है उसे निर्वहन करें। चार अप्रैल को दिल्ली में जिला अध्यक्षों के बैठक में जो कार्य का जिम्मेवारी दिया गया है, उसकी चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्षों को जनता की आशा और विश्वास पर खरा उतरने के लिए कहा गया है। जनता ने महागठबंधन की सरकार बनवाई है उनका विश्वास बना रहे, इसके लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को मंगलवार को प्रखंड कार...