हल्द्वानी, अप्रैल 30 -- कालाढूंगी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में नगर के व्यापारी नेताओं ने बुधवार को नव नियुक्त एसडीएम परितोष वर्मा स्वागत किया। व्यापारियों ने एसडीएम परितोष वर्मा को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। भगवत बिष्ट व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल ने एसडीएम को व्यापारियों की समस्याएं बताई। एसडीएम ने व्यापारियों की हर संभव मदद का आश्वाशन दिया। इस दौरान अमरजीत, पंकज सती, वकील अहमद, हरीश पांडे, फारुख सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, जनकराज उत्पल, दीप चंद शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...