हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- लालकुआं। नगर पंचायत के स्थानांतरित अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह और वरिष्ठ लिपिक भुवन चंद्र जोशी के विदाई एवं नवनियुक्त अधिशासी अधिकारी ईश्वर सिंह रावत के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पंचायत के सभागार में आयोजित समारोह में चेयरमैन सुरेंद्र सिंह लोटनी ने कहा कि भीमताल नगर पालिका को स्थानांतरित हुए राहुल सिंह के कार्यकाल में लालकुआं ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ। वरिष्ठ लिपिक की भी तारीफ की। नवनियुक्त ईश्वर रावत को ऊर्जावान अधिकारी बताया। सभासद भुवन चंद्र पांडे, सुरेश शाह, योगेश उपाध्याय, लिपिक सोनू भारती, मनोज बर्गली, गोपाल खत्री, कामेश भंडारी, ठाकुर सिंह, कृष्णा चौधरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...