बिहारशरीफ, अगस्त 26 -- नव नालंदा महाविहार भारतीय संस्कृति को देगा नया आयाम भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ से हुआ करार विद्यार्थियों और शोधार्थियों को परस्पर प्रशिक्षण एवं अध्ययन का मिलेगा अवसर फोटो : नव नालंदा : नव नालंदा महाविहार में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह, भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक विपीन कुमार व अन्य। बिहारशरीफ/नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार भारतीय संस्कृति को नया आयाम देगा। इसके लिए भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ से समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर करार हुआ। कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि इससे यहां के विद्यार्थियों और शोधार्थियों को परस्पर प्रशिक्षण एवं अध्ययन करने का नया अवसर मिलेगा। एक दूसरे की संस्कृति ओर सभ्यता को समझने का मौका मिलेगा। भारतेन्दु नाट्य अकादमी के निदेशक विप...