बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- नव नालंदा महाविहार के 75वें स्थापना दिवस पर कलाकारों ने पेश किए लोकगीत अनहद-नाद दल की प्रस्तुति रही खास, मेधावी और विजेता छात्र हुए सम्मानित फोटो: 21नालंदा01: नव नालंदा महाविहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह व अन्य। नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरुवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। महाविहार के छात्रों के साथ-साथ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समन्वय प्रो. विजय कर्ण और प्रो. हरे कृष्ण तिवारी ने किया। शुरुआत में महाविहार के छात्र-छात्राओं ने योग, नृत्य और गायन की प्रस्तुतियां दीं। समारोह का मुख्य आकर्षण बीएचयू का 'अनहद-नाद' दल रहा। दल के कलाकारों ने बनारस और बिहार के पार...