बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- 20 नवंबर को कार्यक्रम में 'थिक मिन्ह चाऊ सभागार' का होगा शिलान्यास भारत-वियतनाम मैत्री का प्रतीक है नवनिर्मित सभागार नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार के 75वें स्थापना दिवस पर 20 नवंबर को परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 'थिक मिन्ह चाऊ सभागार' का शिलान्यास किया जाएगा। यह सभागार भारत और वियतनाम के बीच प्रगाढ़ होती मैत्री का प्रतीक बनेगा। 20 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाला यह सभागार 800 लोगों की बैठने की क्षमता वाला होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके निर्माण का पूरा खर्च वियतनाम बौद्ध विश्वविद्यालय वहन करेगा। सभागार के निर्माण की पहल वियतनाम इंस्टिट्यूट आफ बौद्धिस्ट स्टडीज की ओर से की गई है। कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि शिलान्यास समारोह में कुलाधिपति सह केंद्रीय संस्...