बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- खुदाबख्श लाइब्रेरी के निदेशक का मिला अतिरिक्त प्रभार फोटो : महाविहार - नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थि सिंह को सम्मानित करते लाइब्रेरी के प्रतिनिधि। नालंदा, निज संवाददाता। शिक्षा, संस्कृति और बौद्ध विरासत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नव नालंदा महाविहार के कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह को नयी जिम्मेवारी दी गयी है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार उन्हें खुदाबख्य ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी, पटना के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया है। यह दायित्व नियमित निदेशक की नियुक्ति तक प्रभावी रहेगा। यह मनोनयन उनके अकादमिक दृष्टिकोण, प्रशासनिक दक्षता तथा भारतीय बौद्धिक-सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नव नालंदा महाविहार को नई ऊंच...