बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- नव नालंदा महाविद्यालय मना रहा सेवा पर्व, आज होगी पेंटिंग प्रतियोगिता विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत विकसित भारत के रंग, कला के संग शृंख्ला के तहत हो रहा कार्यक्रम नालंदा, निज संवाददाता। नव नालंदा महाविहार में बुधवार को एक दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता होगी। यह कॉलेज सेवा पर्व मना रहा है। 'विकसित भारत के रंग, कला के संग परिकल्पना को साकार करने के लिए सेवा पर्व मनाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ह्वेनसांग स्मारक परिसर में होगी। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय भी 'विकसित भारत के रंग, कला के संग रखा गया है। इसे तीन वर्ग में आयोजित किया जाएगा। कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय स्तर पर तथा पेशेवर कलाकार स्तर पर होगी। इसमें 500 प्रतिभागी शिरकत करेंगे। विजेताओं को म...