पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। सदर मेदिनीनगर प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय रजवाडीह में स्कूल रुआर-2025( बैक टू स्कूल) अभियान का समारोहपूर्वक समापन किया गया। स्कूल आने वाले नव नामांकित बच्चों को तिलक एवं पुष्प से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रजवाडीह पंचायत के मुखिया अनुज कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे। मुखिया ने बच्चों को स्वच्छता का शपथ भी दिलाई तथा बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेषित किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे दूसरे बच्चों को भी स्कूल के अच्छे माहौल के बारे में बतायें ताकि वे भी नियमित विद्यालय आयें। उन्होंने कहा कि सकूल का लगातार उत्तम प्रदर्शन गर्व की बात है। प्रधानाध्यापक परशुराम ने कहा कि स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के टीम वर्क ने इस स्कूल को एक अलग पहचान दी है। हम इसे सतत और समृद्ध करने के लिए संकल्...