सीवान, सितम्बर 23 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। हर-हर महादेव और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से रविवार को पूरा बड़हरिया इलाका गुंजायमान हो उठा। प्रखंड के पुरानी बाजार स्थित मंदिर में नवदुर्गा और हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर नौ दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। सुबह से ही हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक वेशभूषा में कलश धारण किए महिलाएं और कन्याएं कतारबद्ध रूप से आगे बढ़ रही थीं। बच्चों की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं, जिन्हें देखने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े रहे। यज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा थाना चौक, जामो चौक होते हुए जमुनागढ़ देवी मंदिर तालाब पहुंची। यहां आचार्य अजेश्वरानंद जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इसके बाद कलश यात्रा पुनः य...