नैनीताल, अगस्त 20 -- भवाली। भीमताल रोड स्थित आदि शक्ति नव दुर्गा मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीशिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा बुधवार से शुरू हुई। व्यास आचार्य पंडित श्री तारा दत्त जोशी ने कथा वाचन किया। महाराज श्री 108 दयानंद सरस्वती ने बताया कि बुधवार सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ कथा शुरू हो गई है। हर दिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तज श्री शिव महापुराण कथा की जाएगी। 30 अगस्त को श्री श्री 1008 ब्रह्मानंद महाराज की 33 वीं पुण्यतिथि पर हवन पूजन के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में आकर श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने की अपील की है। इस दौरान मुख्य यजमान विनोद भट्ट, भोपाल सिंह क्वीरा, खीम सिंह क्वीरा, महिपाल सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...