लखीमपुरखीरी, सितम्बर 28 -- शारदीय नवरात्रि के अवसर पर कस्बे में चल रहे नवदुर्गा पूजा महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को भंडारा आयोजित किया गया। व्यापारी सरोज जायसवाल के नेतृत्व में भंडारा आयोजित हुआ। पूजा अर्चना और जयकारों के साथ भंडारा की शुरुआत हुई। महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी ने श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण कर देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। माता रानी के जयकारे गूंजते रहे। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के भंडारे से समाज में एकता, आपसी भाईचारा और भक्ति भावना को बढ़ावा मिलता है। भंडारे के आयोजक सरोज जायसवाल ने बताया कि नवदुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान हर साल भंडारा आयोजित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...