गंगापार, सितम्बर 29 -- अकोढ़ा बाजार स्थित नव दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इस वर्ष 31वां वार्षिक भंडारा और जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि माता रानी की कृपा से यह आयोजन लगातार 31 वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत एक अक्तूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा। इसके बाद रात 9 बजे से भव्य जागरण का शुभारंभ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल होंगे। वहीं 2 अक्तूबर को सुबह 11 बजे माता रानी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...