लोहरदगा, सितम्बर 26 -- लोहरदगा, संवाददाता। गुरुकुल भारती स्कूल, लोहरदगा में नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुक्रवार को डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर स्कूल के चेयरमैन परमेश्वर साहू, डायरेक्टर मनोज कुमार, प्राचार्य मनीष कुमार साहू ने की। आयोजन में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। छात्राओं ने नव दुर्गा का रूप धारण महिषासुरमर्दन का नाट्य रूप प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। डांडिया और गरबा के गीतों पर सभी बच्चे जमकर थिरके जिससे पूरा परिसर नवरात्रि भक्तिमय हो उठा। चेयरमैन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी आने वाली पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना था। इस तरह के डांडिया उत्सव की परंपरा प्राचीन काल से चलती आ रही है। जिससे हमें अपनी इस संस्कृति को अपनी नई पीढ़ी तक पहुंचाने म...