गंगापार, अक्टूबर 1 -- नवरात्र के नवें दिन श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री के विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण कर नौ दिनों तक व्रत रख मां की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं ने स्वलपाहार ग्रहण किया। क्षेत्र के मिश्रपुर निवासी सुरेश कुमार चौबे ने बताया कि उनके गांव के लोग कई वर्षो से मंदिर में स्थापित मां दुर्गा के सामने पंडाल लगाकर मां की आरती व हवन पूजन नौरात्र के दिनों में करते हैं। सुरेश चौबे व कमेटी के लोगों का मानना है कि मां दुर्गा की प्रतिमा नदियों व तालाबों में विसर्जन करने से पानी दूषित हो जाता है, इस लिए एक बार स्थापित मां दुर्गा की पूजा करना श्रेयकर है। उधर सिरसा कस्बे के पूर्व सभासद अंकित केशरी उर्फ बच्चा ने बताया कि उनके टीम के राजूकेशरी,गोलू सेठ, विकास, अनमोल केशरी, सूरज,आसुतोष, शौर्य केशरी के सहयोग से दूर्गा पूजा का भव...