मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहे नव चयनित सिपाहियों को सिटी एसपी कोटा किरण ने पुलिस की जिम्मेदारी समझायी। पुलिसिंग की बुनियादी जानकारी दी। पुलिस लाइन के आनंद भवन में बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को अंतः वर्ग के विषयों के अध्ययन से संबंधित जानकारी दी गईं। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान आ रही समस्याओं को सुना गया। पुलिस अधीक्षक, नगर, मुजफ्फरपुर द्वारा नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को अनुशासित रहने व बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु निर्देशित व सुझाव दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हर दिन एक वरीय अधिकारी प्रशिक्षण ले रहे सिपाहियों की क्लास ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...