सिमडेगा, दिसम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सहायक आचार्य पद पर चयनित अभ्यर्थियों को शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीसी कंचन सिंह ने सभी सफल अभ्यर्थियो के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डीसी ने सभी नवचयनित शिक्षकों से कहा कि समाज और बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण की जिम्मेवारी शिक्षकों की है। उन्होंने कहा कि जिस कठिन परिश्रम और लग्न से शिक्षकों ने प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल की है उसी परिश्रम और लग्न को अब बच्चों के भविष्य को सवांरने में लगाना है। उन्होंने सभी शिक्षकों से पूरी इमानदारी,निष्ठा और समर्पण केसाथ बच्चो को गुणवतापुर्ण शिक्षा देने की बात कही। मौके पर एसी ज्ञानेंद्र, डीएसई दीपक राम, डीपीआरओ पलटू महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हि...