कौशाम्बी, अगस्त 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित सरस हाल में बुधवार को नवचयनित मुख्य सेविका को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, पूर्व विधायक संजय गुप्ता व उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के सदस्य जितेन्द्र कुमार ने दीप जलाकर किया। जिला पंचायत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवचयनित मुख्य सेविकाओं को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने में आप सब की अहम भूमिका है। आप लोग अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मुख्य सेविकाएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के बीच सेतु का कार्य करती हैं। पूर्व विधायक ने कहा कि आप लोगों को बड़े भाग्य से यह अवसर म...