लखनऊ, अक्टूबर 1 -- राजकीय माध्यमिक स्कूलों में नव चयनित 543 सहायक अध्यापकों व प्रवक्ताओं को दीपावली से पहले वेतन देने की तैयारी की जा रही है। मूल अभिलेखों का सत्यापन न हो पाने के कारण इन शिक्षकों को तैनाती के तीन महीने बाद भी वेतन नहीं मिल पाया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों का वेतन लटका हुआ है। जिसके कारण वह मायूस हैं। फिलहाल अब दीपावली से पहले इन शिक्षकों को हर हाल में वेतन दिए जाने की तैयारी की जा रही है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन के काम में तेजी लाएं। किसी भी कीमत पर उन्हें दीपावली से पहले वेतन मिल जाए, इसकी व्यवस्था की जाए। आठ मई को इन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे गए थे। उसके बाद से शिक्षकों के अभिलेखों के सत्यापन का काम ही पूरा...