बोकारो, जुलाई 27 -- चंदनकियारी चौक पुरूलिया रोड निवासी टायर पंचर मिस्त्री सागीर अंसारी के पुत्र अताउद्दीन अंसारी को उनके आवास पहुंचकर समाज के प्रबुद्यजनों ने सम्मानित किया। अताउद्दीन अंसारी ने झारखंड प्रशासनिक सेवा संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि चंदनकियारी समेत पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। उनके इस उपलब्धि पर समाज की ओर से उन्हें शनिवार शाम को भव्य रूप से सम्मानित किया गया। मोहम्मद इशाक अंसारी समेत अन्य के सहयोग से आयोजित सम्मान समारोह में समाज के प्रबुद्यजनों ने अताउद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू को गुलदस्ता देकर देकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रबुद्यजनों ने कहा कि यह सफलता पूरी कौम के लिए गर्व का विषय है। अताउद्दीन ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत, लगन और ईमानदारी से परिश्रम करने पर सफलता हासिल किया जा सकत...