गिरडीह, जुलाई 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन, लायंस क्लब गिरिडीह जागृति, लायंस क्लब गिरिडीह सनशाइन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्थापना समारोह होटल संगम गार्डन गिरिडीह में रविवार को हुआ। समारोह में सभी विंग के नव चयनित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों व संगीत की प्रस्तुति ने समारोह का यादगार बनाया। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने लायन निर्मल कुमार को अध्यक्ष, लायन धीरज कुमार जैन को सचिव और लायन रवि अग्रवाला को कोषाध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई। वहीं लायंस क्लब गिरिडीह जागृति ने लायन नीलम भदानी को क्लब का अध्यक्ष, लायन रश्मि कंधवे को सचिव और लायन मीना गुप्ता को कोषाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई गई। लायंस क्लब गिरिडीह सनशाइन ने लायन सुमित भुदोलिया को अध्यक्ष, लायन विनी...