चाईबासा, नवम्बर 12 -- चाईबासा। नव चयनित गृह रक्षकों की मेडिकल जांच मंगलवार को दूसरे दिन भी सदर अस्पताल के नए भवन में एक विषेश मेडिकल टीम द्वारा की गई। अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. बी मरांडी, डॉ. सीएस टोपनो, डॉ. दीपक कुमार सिन्हा व डॉ. एस आखौरी के अलावा सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, जीएनएम और एएनएम द्वारा की गई। झींकपानी और चक्रधरपुर के अभ्यर्थियों की भी जांच की गई। यह जानकारी डीएस डॉ. शिवचरण हांसदा ने दी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...