सिमडेगा, अप्रैल 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। परिसदन भवन में झामुमो जिला समिति की बैठक जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नव चयनित केन्द्रीय समिति सदस्यों का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। बताया गया कि केन्द्रीय समिति सदस्य में नोवस केरकेट्टा, मो इरशाद, फिरोज अली, बिरजो कुंडलना, संजीव डांग, ज़ुसफ लुगुन, सुनील खेस, नुसरत खातून, प्रफुलित डुंगडुंग और धर्मदास टोपनो को शामिल किया गया है। मौके पर अनिल कांडुलना ने सभी कार्यकर्ता मिलकर पार्टी की मजबूती के लिए आपस में तालमेल बनाते हुए काम करें। सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ जन -जन तक पहंचाएं। जिला सचिव मो सफीक खान ने कहा कि कार्यकर्त्ता गांव गांव जाकर लोगों को पार्टी की नीती -सिद्धांत के बारे में बतायें तथा उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम करें। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रि...