पीलीभीत, मई 22 -- पीलीभीत, संवाददाता। जनपद भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रिक्त पद पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तैनाती कर दी गई है। उन्हें नियुक्त पत्र एक दिन पहले प्रदान किया जा चुके हैं। मंगलवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने परिजनों के साथ पहुंची और कार्यभार ग्रहण करने की औपचारिकताओं को पूरा किया। सभी औपचारिकताएं पूरा करने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने पत्रावली को जिला कार्यक्रम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यभार ग्रहण करने के लिए नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की दिनभर भीड़भाड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...