चंदौली, सितम्बर 11 -- चंदौली। डीएम चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीसीडीसी एवं सीडीओ आर जगत साईं की मौजूदगी में जेडब्लूसी की बैठक हुई। इसमें नव गठित बी पैक्स के गोदाम निर्माण के लिए जमीन का चिन्हाकन एवं आवंटन, पुराने समितियों के भूमि भवन को भू राजस्व अभिलेख मे दर्ज कराने और बी पैक्स का कायाकल्प कराने, नए बी पैक्स मत्स्य समिति, दुग्ध समिति के गठन कराने पर चर्चा की गई। वहीं 22 नव गठित बी पैक्स को सक्रिय कराने पर जोर दिया गया। जेडब्लूसी की बैठक में डेयरी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारियों को नई समितियां गठित करने और निष्क्रिय समितियों को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर एआर कोपोरोटिव श्रीप्रकाश उपाध्याय, अपर जिला सहकारी अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, अरुण सिंह, चन्दन यादव, डीडीऍम नबार्ड, पशु पालन डेयरी एवं म...