सिमडेगा, फरवरी 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के आरानी पंचायत स्थित चीक डेरा में नव अभिषिक्‍त फादर अलोक बरला द्वारा धन्‍यवादी ख्रिस्‍तयाग का आयोजन किया गया। मौके पर नव अभिषिक्‍त फादर अलोक बरला ने पहला मिस्‍सा बलिदान चढ़ाते हुए ईश्‍वर के प्रति धन्‍यवाद प्रकट किया। नव अभिषिक्‍त फादर अलोक बरला ओबीसी धर्मसमाज के लिए पुरोहिताभिषेक हुआ है। धन्‍यवादी मिस्‍सा पूजा में फा अलोक का सहयोग फा अजीत सहित ओबीसी धर्मसमाज के दर्जनों पुरोहितों ने किया। इधर धन्‍यवादी मिस्‍सा पूजा कार्यक्रम में जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा भी उपस्थित हुई। साथ ही फा अलोक बरला को बधाई एवं शुभकामना दी। जोसिमा ने कहा कि आज के समय में पुरोहिताई जीवन जीना काफी कठिन है। इसके बावजूद फा अलोक ने इस दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्‍होंने कहा कि एक पुरोहित ईश्‍वर का चारवाहा होते हैं। जो समाज ...