बोकारो, मई 15 -- बोकारो, प्रतिनिधि। आनंद नगर में नव्य मानवतावादी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों की 14 से 17 मई तक चलने वाले चार दिवसीय शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। आनन्द मार्ग गुरुकुल के कुलपति डॉ आचार्य शम्भूशिवानन्द अवधूत ने श्रीश्री आनन्दमूर्ति के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर इसकी शुरूआत की। आचार्य शंभूशिवानन्द अवधूत ने कहा कि नव्य मानवतावादी शिक्षा से शिशु का सर्वांगीण विकास संभव है। यह उनके व्यक्तित्व के सम्यक् विकाश में अत्यन्त सहायक है। उन्होंने कहा कि पूरे दुनिया में इस शिक्षा पद्धति पर अनुसंधान कार्य चल रहा है और अत्यन्त ही विलक्षण परिणाम आ रहे हैं। सेक्टोरियल सेक्रेटरी ने शिक्षकों को नव्य मानवतावादी दृष्टिकोण विकसित करने पर जोर दिया। दीदी आनन्द मधुरिमा ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा महिला के द्वारा ही होती है इसलिए महिल...